logo

रांची के मेडिका अस्पताल को कंज्यूमर फोरम ने भेजा नोटिस, क्या है मामला 

edica26.jpg

रांची 

रांची के महावीर मेडिका अस्पताल को कंज्यूमर फोरम ने नोटिस जारी किया है। नोटिस सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट अनिल कुमार साहू की शिकायत के संदर्भ में जारी किया गया है। मिली खबर के मुताबिक फोरम ने मेडिका अस्पताल प्रबंधन को अपनी दलील पेश करने के लिए 31 जुलाई की तिथि निर्धारित की है। साहू ने अपनी शिकायत में अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा है कि उनके 14 वर्षीय पुत्र के इलाज में चिकित्सीय लापरवाही बरती गयी। बता दें कि उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को पिछले वर्ष लीगल नोटिस भी भिजवाया था। 


एडवोकेट साहू ने आरोप लगाया गया था कि उनके बेटे के इलाज में अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर अंजना गांधी की ओर से लापरवाही की गयी। गलत दवा देने के कारण उनके बेटे को तीन ऑपरेशन कराने पड़े। इस कारण मरीज को अत्यधिक शारीरिक पीड़ा और परिवार को मानसिक व आर्थिक नुकसान हुआ है। फोरम की ओर से जारी नोटिस में चिकित्सा लापरवाही की जवाबदेही लेने और मुआवजा की मांग की गई है। अनिल कुमार साहू ने कंज्यूमर फोरम में अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर अंजना गांधी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और मुआवजे के लिए गुहार लगाई है। 


 

Tags - Consumer ForumMedica HospitalJharkhand News