द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची के सिरम टोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य आज बुधवार से शुरू हो गया है। वहीं, सिरम टोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य के चलते रेलवे ने आज से ब्लॉक लेने की घोषणा की है। इसके चलते रांची रेल मंडल की 17 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
रेल मंडल की 17 ट्रेनों में 12 ट्रेनें रद्द रहेंगी, 1 ट्रेन का आंशिक समापन होगा, 1 ट्रेन के समय में बदलाव होगा और 3 ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलेंगी। यह ट्रेन 11 से 16 दिसंबर और 19 से 22 दिसंबर तक पिस्का स्टेशन पर समाप्त होगी। पिस्का से रांची के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी। रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस: यह ट्रेन 16, 20 और 22 दिसंबर को अपने निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
ये ट्रेनें हैं रद्द
वाराणसी-रांची एक्सप्रेस: 15, 21 और 22 दिसंबर, रांची-वाराणसी एक्सप्रेस: 16, 20 और 21 दिसंबर, वाराणसी-विशाखापटनम एक्सप्रेस: 23 दिसंबर, विशाखापटनम-वाराणसी एक्सप्रेस: 22 दिसंबर, हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस: 16 से 26 दिसंबर, रांची-हावड़ा एक्सप्रेस: 16 और 22 दिसंबर, हटिया-टाटानगर मेमू: 16, 19 और 22 दिसंबर, हटिया-सांकी मेमू: 16 से 26 दिसंबर, हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस: 16 से 26 दिसंबर, हटिया-झारसुगुड़ा एक्सप्रेस: 16 से 26 दिसंबर, रांची-बोकारो स्टील सिटी मेमू: 16, 18 और 22 दिसंबर
इनका बदल गया है मार्ग
हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल: 18 दिसंबर को राउरकेला-सिनी-चांडिल-मुरी-कोटशिला होकर चलेगी। मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस: 21 दिसंबर को कोटशिला-मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला मार्ग से चलेगी। रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल: 17 दिसंबर को कोटशिला-मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला मार्ग से चलेगी। वहीं, बता दें कि कुछ दिन पहले सीम हेमंत ने सिरमटोली फ्लाईओवर का निरीक्षण किया था। सीएम के औचक निरीक्षण की खबर मिलते ही निर्माण स्थल पर अधिकारी भी भागे -भागे पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों से फ्लाईओवर के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फ्लाईओवर निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस फ्लाईओवर परियोजना का भी जल्द से जल्द शुभारम्भ हो, ताकि लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल सके। औचक निरीक्षण में सीएम के साथ विधायक कल्पना सोरेन, सीएम के सचिव अविनाश कुमार, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।