द फॉलोअप डेस्क
रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर 18 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले गोलाकार फुट ओवरब्रिज का निर्माण अब नहीं होगा। राज्यसभा सांसद महुआ माजी के विरोध के बाद जुडको ने गुरुवार को यहां चल रहे निर्माण कार्य को रोकते हुए बनाए हुए ढांचे को तोड़ दिया। मजदूरों ने गैस कटर से पिलर के लिए लगाए गए छड़ों को काटकर हटाया। अब चौक को पहले की तरह बहाल किया जाएगा।
गोलंबर की शिफ्टिंग और सौंदर्यीकरण हुआ था
फुट ओवरब्रिज बनाने के लिए पहले चौक के गोलंबर को शिफ्ट किया गया था और चौक का सौंदर्यीकरण कराया गया था। जमीन के अंदर मिली सप्लाई पाइपलाइन को भी शिफ्ट किया गया था। इसके अलावा एस्कलेटर लगाने के लिए चौक के चारों ओर खुदाई कर फाउंडेशन तैयार किया गया था।
महुआ माजी ने किया था विरोध प्रदर्शन
राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने 25 नवंबर को इस निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा था कि अलबर्ट एक्का चौक रांची का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थल है। यहां से झांकियां और शोभायात्राएं गुजरती हैं। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों के लिए मंच बनाया जाता है। ओवरब्रिज बनने से चौक की सुंदरता प्रभावित होगी। उन्होंने इसे तुरंत रोकने की मांग की थी और आंदोलन की चेतावनी दी थी। महुआ माजी के विरोध को देखते हुए जुडको ने निर्माण कार्य रोक दिया और चौक को पूर्व स्थिति में लाने का काम शुरू कर दिया। अब यहां फुट ओवरब्रिज का नहीं किया जाएगा।