logo

कोर्ट के मुंशी की गोली मारकर ली जान, बोरे में भरकर फेंका युवक का शव

firing_crime.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां बेखौफ बदमाशों ने एक 28 साल के युवक का पहले अपहरण किया। फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। युवक की पहचान साहेबपुरकमाल थाना के रहुआ गांव के रहने वाले मनोज कुमार सिंह के बेटे शिवेश समदर्शी के रूप में की गई है, जो कोर्ट का मुंशी था। 

बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुरुवार सुबह लोहियानगर मोहल्ला के पूरब सूजा बहियार से युवक का शव बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस ने उसकी बाइक और बोरा भी बरामद किया है, जिसमें युवक के शव को लाया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल, पुलिस ने मृतक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।कोर्ट जाने की बात कहकर निकला था मृतक
इस मामले में मृतक के भाई ने बताया कि शिवेश अपने परिवार के साथ मोहन एघु के संतननगर में किराए पर रहता था। वह बुधवार को सुबह 8 बजे बाइक से कोर्ट जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन जब वह शाम तक घर नहीं लौटा, तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। घरवालों के लगातार फोन करने पर भी शिवेश फोन नहीं उठा रहा था, जबकि उसका कॉल लगातार रिंग हो रहा था। इससे परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। 

कैसे हुआ मामले का खुलासा
परिजनों ने रातभर शिवेश की खोज की। इसके बाद बुधवार सुबह उसकी गुमशुदगी की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, तो मृतक के मोबाइल का लोकेशन पनहांस आया। इसी के आधार पर पुलिस ने खोजबीन की, तभी उन्हें जानकारी मिली एक युवक का शव मिला है। इसके बाद परिजनों ने शव की पहचान की। बताया जा रहा है कि युवक के सिर में 2 और पेट में एक गोली मारी गयी है। साथ ही शव के पास से एक बाइक और खून से सना प्लास्टिक का बोरा बरामद किया गया है। 

SP ने दी मामले की जानकारी 
घटना की जानकारी देते हुए SP मनीष कुमार ने बताया कि सिविल कोर्ट के एक मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। युवक का शव मुफस्सिल थाना के सूजा बहियार में मिला है। साथ ही एक बाइक भी बरामद की गयी है। मौके पर FSL टीम और डॉग स्कॉउड को भी बुलाया गया है। बहरहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा होगा कि युवक की हत्या कैसे हुई है। इस दौरान सदर SDPO सुबोध कुमार के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया है।

Tags - Begusarai Court clerk Shot dead Murder Crime News