logo

सिपाही और हवलदार की होगी ASI  रैंक में प्रोन्नति, आज है बोर्ड की बैठक

police26.jpg

द फॉलोअप डेस्क
सिपाही और हवलदार को ASI रैंक में प्रोन्नति देने को लेकर एडीजी मुख्यालय में बुधवार 25 सितंबर को बोर्ड की बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता आरके मलिक करेंगे, जिसमें झारखंड सीआईडी आईजी असीम विक्रांत मिंज और जैप डीआईजी मयूर पटेल कन्हैयालाल भी शामिल होंगे।

 
5 दिनों के अंदर मांगी गई थी रिपोर्ट
जानकारी हो कि झारखंड पुलिस मुख्यालय ने ASI रैंक में प्रोन्नति पाने वाले पुलिसकर्मियों का सर्विस बुक तैयार रखने का निर्देश दिया था। जिसमें जारी आदेश में कहा गया था कि सितंबर 2021 से पूर्व का प्रोन्नति पाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ न्यायालय में कानूनी कार्यवाही के लिए विचारधीन मामले, गंभीर प्रकृति के आरोप, न्यायिक मामले और आपराधिक मामले को छोड़कर यदि अन्य सामान्य आरोप हो, जिसका निराकरण अबतक नहीं किया गया है।  तो इन मामलों में संबंधित्त एसपी और डीआईजी मामले का पुर्नसमीक्षा करेंगे। इसके बाद संबंधित अधिकारी 5 दिनों के अंदर निष्पादन कर लिए गए निर्णय की वस्तुस्थिति से पुलिस मुख्यालय को अवगत करायेंगे। 


 

Tags - Constable ASI rank board meeting Jharkhand News