द फॉलोअप डेस्क, रांची
नगरपालिका सफाईकर्मियों का हड़ताल समाप्त हो गया है। दरअसल, बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में नगर विकास और आवास मंत्री हफीजुल हसन एवं झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन झारखंड के पदाधिकारियों के साथ हुए बैठक हुई। बैठक में सफाईकर्मियों के विभिन्न मांगे को मंत्री हफीजुल हसन ने सुनी। इसके बाद सरकार द्वारा सफ़ाईकर्मियों की नियमतीकरण सहित विभिन्न मांगें को पूरा करने पर सहमति बन गई।
कल से काम पर लौटेंगे सफाईकर्मी
मांग पूरी होने पर सफाईकर्मियों के संघ ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा की है। कल यानी गुरुवार से अपने-अपने काम पर लौटने की बात कही है। बैठक के बाद मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार जनहित में कार्य कर रहें है. यंहा के आदिवासी-मूलवासियों की समस्याओं को जानते और समझते हैं। यही कारण है कि कोरोनकाल से अभी तक लगातार हेमंत सोरेन सभी माध्यम से राज्य की आम जनता से लेकर यंहा कार्य कर रहे कर्मियों की सेवा कर रहे है।