द फॉलोअप डेस्क
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर 1 फरवरी को तीन दिवसीय दौरे पर रांची आ रहे हैं। उनके साथ पार्टी के सह प्रभारी श्रीबेला प्रसाद और सप्तगिरि शंकर उल्का भी रहेंगे। इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेताओं का ध्यान संगठन सशक्तिकरण, नगर निकाय चुनाव और आगामी बजट पर विशेष रूप से केंद्रित रहेगा। इन मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी, ताकि पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच समन्वय और संवाद को बेहतर बनाया जा सके। साथ ही, इस दौरान पॉलिटिकल अफेयर कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें पार्टी के भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया जा सकता है।यह दौरा कांग्रेस के लिए काफी अहम साबित हो सकता है।