रांची
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, रांची में मनायी गयी। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की। इस अवसर पर राजेश ठाकुर ने डॉ. राधाकृष्णन को महान दार्शनिक, लेखक एवं शिक्षाविद् बताया। कहा कि डॉ. राधाकृष्णन की जयंती ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में भी मनाते हैं और देशभर के शिक्षकों के कल्याण के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रचार-प्रसार से ही सामाजिक बुराई को समाप्त किया जा सकता है।
बहुमूखी व्यक्तित्व की चर्चा की
ठाकुर ने राधाकृष्णन की जीवनी और उसके बहुमूखी व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के लिए ‘विश्वविद्यालय अनुदान आयोग’ की स्थापना राधाकृष्णन आयोग के प्रमुख अनुमोदनों में एक है। इसी आयोग द्वारा आज देश के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में उच्चतर शिक्षा व्यवस्था संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन एक सफल राष्ट्रपति के रूप में भी हमेशा याद किये जाते रहेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, सूर्यकांत शुक्ला, कुमार राजा, सुरेन राम, केदार पासवान, जगदीश साहू, सलीम खान, शहीद अहमद, वशिष्ठ लाल पासवान, संदीप कुमार, अख्तर अली, राजू यादव, अजय कुमार, रामानन्द केशरी, भूषण कुमार सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन शामिल थे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N