रांचीः
कांग्रेस आज महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करने वाली है। झारखंड कांग्रेस (Jharkhand congress) राजभवन का घेराव करेगी, इसके साथ ही जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन भी करेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Congress state president Rajesh Thakur) के नेतृत्व में विधायक, मंत्री और कार्यकर्ता राजभवन घेराव के साथ- साथ गिरफ्तारी भी देंगे। कांग्रेस कार्यालय से सभी विधायक, मंत्री और कार्यकर्ता जुलूस के रूप में सुभाष चौक, कचहरी चौक होते हुए राजभवन पहुंचेंगे।
कांग्रेस निवाला छीन रही है
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा सरकार में खाने की चीजों पर जीएसटी लगा दिया गया है, जो जनविरोधी है। बीजेपी ने युवाओं को बेरोजगार किया और अब महंगाई बढ़ाकर मध्यम वर्गीय परिवार के थाली से निवाला छीन लिया है। इसलिए केंद्र सरकार के खिलाफ आज राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी। सभी जिलाध्यक्षों और संयोजकों को निर्देश दिया गया है कि सभी अपने जिला में कमान संभाले।