logo

मुलाकात : नए प्रभारी से मिले कांग्रेसी नेता, कहा- सबके प्रयास से संगठन होगा मजबूत

AVINASH.jpg

रांचीः

आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और डॉ0 राजेश गुप्ता छोटू ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नये प्रभारी अविनाश पांडेय से मुलाकात की। तीनों नेताओं ने उनका अभिनंदन किया। पार्टी नेताओं ने सह प्रभारी उमंग सिंघार का भी गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। अविनाश पांडेय ने कहा कि वे कार्यकर्त्ताओं की भावना को अच्छी तरह से समझते है और कार्यकर्त्ताओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं होने देंगे। प्रदेश प्रभारी ने बताया कि आज वे कई अन्य बैठक करेंगे और पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा कर रहे है। उन्होंने इन बैठकों में उन्हें शामिल होने का निर्देश दिया।

जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन जारी
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने प्रभारी को यह बताया कि उनकी  ओर से संगठन के हर कार्यक्रमों में लगातार बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जा रहा है और सदस्यता अभियान के माध्यम से गांव-मुहल्ले में शिविर लगा कर नये लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया जा रहा है। महंगाई और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियो के खिलाफ भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी मौके पर लाल किशोरनाथ शाहदेव ने प्रभारी अविनाश पांडेय को कहा कि उनके प्रयास से निश्चित रूप से झारखंड में एक बार फिर से संगठन को मजबूती मिलेगी और कार्यकर्त्ताओं का मनोबल भी बढ़ा है।

कार्यकर्त्ताओं के चेहरे पर खुशी है
प्रदेश कांग्रेस नेता डॉ0 राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि नये प्रभारी अविनाश पांडेय और सह प्रभारी उमंग सिंघार के रांची आने से बहुत दिनों बाद कार्यकर्त्ताओं के चेहरे पर खुशी है। प्रभारी और सह प्रभारी के नेतृत्व में सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल बैठ गया और कार्यकर्त्ताओं को सम्मान मिलेगा। इस मौके पर कांग्रेस नेता दीबेस राज, अभिषेक साहू, संजीत यादव, मो. जिन्ना, महेंद्र प्रसाद, डॉ0 सुषमा केरकेट्टा, अमीन अंसारी, आलोक बिपीन टोप्पो, प्रमोद यादव, राशिद इकबाल सहित सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता  मुख्य रूप से उपस्थित थे।