logo

बदलते समय के साथ शिक्षकों की चुनौतियां बढ़ी है, बच्चों की जिम्मेदारियों में भी हो रहा इजाफा: बंधु तिर्की

वहल्ह.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
पूर्व मंत्री झारखंड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि समय बहुत अधिक तेजी के साथ बदल रहा है और इसके अनुरूप शिक्षकों-शिक्षिकाओं की चुनौतियां बहुत ज्यादा बढ़ गयी है। जबकि छात्र-छात्राओं की जिम्मेदारियां भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि सभी का यह कर्तव्य है कि देश, समाज और अपने परिवार के साथ ही अपने व्यापक हित में स्वयं में बदलाव करें। बंधु तिर्की ने कहा कि किसी भी हाल में हमारे नैतिक मूल्यों और आदर्शों में कोई भी परिवर्तन नहीं होना चाहिये क्योंकि उसकी जड़े बहुत ज्यादा गहरी है। ये बातें बंधु तिर्की शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी के दहिसोत, बनहोरा स्थित आवासीय बंधु उच्च विद्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कह रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों के आधार पर ही मजबूत भारत की वैसी बुनियाद रखी जा सकती है जहां सभी को समान अधिकार और सम्मान के साथ-साथ समान अवसर भी मिले। उन्होंने कहा कि इसकी सबसे ज्यादा जिम्मेदारी शिक्षकों-शिक्षिकाओं की ही है। 


बंधु आवासीय उच्च विद्यालय व्यवसायीकरण से बचा है 
श्री तिर्की ने कहा कि बदलते समय के साथ विद्यालय में व्यावसायिक दृष्टिकोण बढ़ा है और इसे पूरी तरीके से गलत भी नहीं ठहराया जा सकता। लेकिन उन्हें इस बात का आत्म संतुष्ट हैं उन्होंने बंधु आवासीय उच्च विद्यालय, बहुत हद तक व्यवसायीकरण की उस आंधी से बचा हुआ है। उन्होंने कहा कि, बहुत छोटे स्तर पर लेकिन भव्य सपने के साथ शुरू विद्यालय ने अब बड़ा स्वरूप भले ही ले लिया हो लेकिन इसके आधुनिकीकरण के लिए वे नये सिरे से योजना तैयार कर रहे हैं और बहुत जल्द विद्यार्थियों के लिये आधुनिक परिप्रेक्ष्य में करियर काउंसलिंग शुरू की जायेगी। पिछले 15-20 सालों में शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूक परिवर्तन हुआ है। इसके साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी और संचार के आधुनिक साधनों का प्रभाव या दुष्प्रभाव भी बढ़ा है लेकिन छात्र-छात्राओं को इस बात का पूरा प्रयास करना चाहिये कि वे मोबाइल और इंटरनेट के दुष्प्रभाव से बचने और शैक्षणिक क्षेत्र में उसका अपने शैक्षणिक अध्ययन और समृद्धि में सदुपयोग करें। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N