logo

लोहरदगा एवं खूंटी लोकसभा क्षेत्रों में लीडरशीप डेवलपमेंट मिशन को लेकर कांग्रेस ने की बैठक 

congress_2023-07-23_at_5_04_07_PM.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 
दोनों लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में आदिवासी, दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समुदाय के पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें सक्रिय बनाना है साथ ही नये पीढ़ी के नौजवानों को जमीनी स्तर पर लीडर के रूप में विकसित करना है, जिससे इन समुदायों के बीच कांग्रेस पार्टी की पहुंच अंतिम व्यक्ति तक हो सके। ये बातें खूंटी एवं लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने लीडरशीप डेवलपमेंट मिशन के सभी जिम्मेवार पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा. 


10 दिनों के भीतर लोहरदगा क्षेत्र में कोर्डिनेशन टीम हो गठन 

बैठक में राजेश ठाकुर ने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार खूंटी एवं लोहरदगा क्षेत्र अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों में एलडीम विधानसभा कोर्डिनेशन टीम एवं उन विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत सभी प्रखंडों में 10 दिनों के अंदर एलडीम ब्लॉक कोर्डिनेशन टीम का गठन सुनिश्चित करना है। बैठक में मुख्य रूप से लीडरशीप डेवलपमेंट मिशन के लोकसभा को-ऑर्डिनेटरों, विधानसभा को-ऑर्डिनेटरों, संबंधित जिलाध्यक्षों, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन संग प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित थे। 
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N