डेस्क :
चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग जारी है। इनमें राजस्थान और कर्नाटक की 4 - 4, हरियाणा की 2 और महाराष्ट्र की 6 सीटें शामिल हैं। चारों राज्यों में वोटिंग को लेकर उठापटक देखी जा रही है। राजस्थान में भाजपा की शोभारानी ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी को वोट दिया है।उधर कर्नाटक में भी के. श्रीनिवास गौड़ा ने कहा, 'मैंने कांग्रेस को वोट दिया है क्योंकि मुझे वह पार्टी पसंद है।'
हरियाणा में कांग्रेस के दो वोट रद्द
हरियाणा में किरण चौधरी और बीबी बत्रा ने एजेंट के अलावा दूसरे व्यक्ति को वोट दिखाया था,ऐसे में कांग्रेस के दोनों विधायकों के वोट रद्द हो गए है। आज राज्यसभा की 57 सीटों पर चुनाव होने थे, लेकिन 41 सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
16 सीटों पर कई बड़े चेहरे हैं उम्मीदवार
आज राज्यसभा की 16 सीटों पर हो रहे चुनाव में कई बड़े चेहरे दौड़ में शामिल हैं। बीजेपी ने कर्नाटक से केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन को मैदान में उतारा है। पीयूष गोयल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक, इमरान प्रतापगढ़ी, प्रफुल्ल पटेल, संजय राउत और संजय पवार भी मैदान मे हैं। इसके अलावा कांग्रेस की ओर से जयराम रमेश भी उम्मीदवार हैं।