logo

12 जुलाई को कांग्रेस सभी राज्यों में करेगी मौन सत्याग्रह, राहुल गांधी के प्रति व्यक्त होगी एकजुटता

rahul_gandhi15.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए कांग्रेस ने 12 जुलाई को सभी राज्यों में मौन सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है। यह सत्याग्रह राज्य मुख्यालयों पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक होगा। बता दें कि गुजरात हाईकोर्ट ने शुक्रवार को 'मोदी सरनेम' मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार करने वाले सत्र न्यायालय के आदेश को बरकरार रखा है। जिसके बाद केसी वेणुगोपाल ने सभी पीसीसी अध्यक्षों को पत्र लिखकर कहा है कि अब समय आ गया है कि हम एक साथ खड़े हों। हमें दोहराना होगा कि राहुल गांधी अकेले नहीं हैं। 

 

सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस

इधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी पीसीसी से अनुरोध किया है कि वे सभी 12 जुलाई को एक दिवसीय मौन सत्याग्रह आयोजित करें। इसमें सभी वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, एमएलए / एमएलसी और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों की अधिकतम संभव लामबंदी और भागीदारी शामिल है। कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी की याचिका खारिज करने वाला गुजरात हाई कोर्ट का आदेश 'निराशाजनक' था, लेकिन 'अप्रत्याशित फैसला नहीं था। कांग्रेस ने कहा कि वह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी। खड़गे ने हाई कोर्ट के फैसले को लेकर कहा कि हम राजनीतिक लड़ाई और कानूनी लड़ाई दोनों लड़ेंगे। आपको बता दें कि गुजरात हाई कोर्ट ने मई में राहुल की याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था, जिसमें 2019 'मोदी उपनाम मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने की मांग की गई थी। अदालत ने कांग्रेस नेता को कोई अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N