द फॉलोअप डेस्क
अगले रामनवमी तक हरहाल में निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर और उसके आसपास के विकास के कार्य को अवश्य पूरा कर लिया जाए। अलबर्ट एक्का चौक से चडरी होते हुए कचहरी चौक और राजकीय पुस्तकालय वाले सड़क को शामिल करते हुए चौड़ीकारण और सुंदरीकरण का काम ससमय शुरू करें। इसके अलावा न्यू मार्केट के विकास एवं सुंदरीकरण का कार्य भी जल्द आरंभ कराएं। ये बातें नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित कार्यालय में शुक्रवार को लंबित कार्यों की समीक्षा के क्रम में कही। रांची में लगभग नए 2.20 लाख आवासों तक पानी पहुंचाने के काम को लेकर उन्होंने कहा की पाइप लाइन बिछाने में किसी प्रकार की अड़चन आ रही हो तो अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करें। हरहाल में पेयजलापूर्ति की योजनायें पूरी कर आम लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जाए।
सीवरेज ड्रेनेज का डीपीआर बनवा कर जल्द करें काम शुरू
सचिव विनय चौबे ने जुडको के अधिकारियों से कहा कि राजधानी के सीवरेज ड्रेनेज का डीपीआर जल्द बनवा कर काम शुरू करें। मालूम हो कि इसके लिए संस्था एनजेएस को डीपीआर बनाने के लिए परामर्शी नियुक्त किया गया है। सीवरेज ड्रेनेज के कार्य को चार जोन में बांटा गया है। जोन एक का कम रांची नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। जबकि, शेष तीन जोन का काम जुडको को करना है।
धनबाद पेयजलापूर्ति योजना का उदघाटन जून 24 तक कराएं
विनय चौबे ने 24 जून तक धनबाद पेयजलापूर्ति योजना का उद्घाटन कर जलापूर्ति शुरू कराने का निर्देश दिया। इस योजना से लगभग एक लाख से अधिक घरों को पानी मिल पाएगा। आदित्यपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण का काम भी जून के अंत तक शुरू कराने के अलावा गढ़वा रिवर फ्रंट का काम भी इस महीने शुरू करने का आदेश दिया। सचिव ने डोमचांच, धनवार, हरिहरगंज, महागामा, बड़हरवा, वंशीधर नगर, कपाली, बड़कीसरैया और छतरपुर नगर निकायों में पेयजलापूर्ति योजना पर शीघ्र कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N