द फॉलोअप डेस्क
मोमेंटम झारखंड आयोजन मामले की ACB में शिकायत दर्ज कराने वाले सोशल एक्टिविस्ट पंकज यादव ने RTI के जरिए ACB से पूछा है कि इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई है। बता दें कि यह मामला साल 2020 में जनसभा नामक संस्था के बैनर तले हुए मोमेंटम झारखंड के आयोजन का है। इसमें 9 जनवरी को पंकज कुमार यादव नामक के सोशल एक्टिविस्ट ने 100 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, राजबाला वर्मा, सुनील वर्णवाल, के रवि कुमार, अजय कुमार समेत अन्य लोगों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की थी।क्या लगाया था आरोप
इस मामले में पंकज ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मोमेंटम झारखंड नाम से एक इवेंट का आयोजन किया था। इस आयोजन में पूर्व सीएम ने राज्य की जनता के 100 करोड़ रूपये विदेशों में रोड शो करने, फर्जी कंपनी से करोड़ों के एमओयू साइन करने और अपने चहेतों को इवेंट का ठेके दिलाने में खर्च कर दिए। पंकज के मुताबिक इसके आयोजन से ना तो कोई कंपनी झारखंड में इन्वेस्ट करने आयी, ना ही राज्य के युवकों को रोजगार मिल पाया। जानकारी हो कि पंकज यादव के आवेदन पर ACB ने PE दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
CID ने भी लिया संज्ञान
CID ने भी बाद में इस मामले पर संज्ञान लिया था। ऐसे में अब पंकज यादव ने अपने RTI में ACB से ये पूछा है कि अब तक मोमेंटम झारखंड मामले में क्या कार्रवाई हुई है। साथ ही पंकज ने ACB से ये भी जानना का प्रयास किया कि रघुवर दास और राजबाला वर्मा को नोटिस जारी हुआ है या नहीं। इस दौरान पंकज ने इस जांच प्रकरण में अब तक ACB द्वारा की गयी सम्पूर्ण जांच की रिपोर्ट भी मांगी है ताकि वे इस मामले को झारखंड हाईकोर्ट के संज्ञान में ला सकें। वहीं, पंकज यादव के इस RTI पर ACB उन्हें क्या जानकारी उपलब्ध कराती है, ये देखने वाली बात है।