logo

विस्थापितों को मुआवजा और नौकरी, राज्य में ठोस विस्थापन नीति लागू करेंगे- नाला में हेमंत सोरेन की घोषणा  

luis1.jpg

नाला 
सीएम हेमंत सोरेन ने आज नाला में चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने लुईस मरांडी के पक्ष में चुनावी सभा की। सभा को संबोधित करते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि अपनी अगली सरकार में हम विस्थापितों को मुआवजा और नौकरी देंगे। राज्य में ठोस विस्थापन नीति लागू करेंगे, जिसे तैयार कर लिया गया है।  कहा कि हमारी सरकार को पूरा समय काम नहीं करने दिया गया। समय से पहले चुनाव करा दिया गया। कहा, सरकार बनते ही हमने कोरोना का सामना किया। कोरोना के कठिन समय में हमने अपने दो मंत्रियों को खो दिया। एक हाजी हुसैन अंसारी और दूसरे जगन्नाथ महतो। कहा हमारे ये दोनों मंत्री लोगों की सेवा करते-करते चल बसे। 

हेमंत ने आगे कहा कि कोरोना काल में हमारी दीदियों ने लाखों भूखे लोगों को भोजन खिलाने का काम किया था। उसी समय हमने फैसला किया था कि हम महिलाओं के सम्मान के लिए योजना की शुरूआत करेंगे। इस साल हमने इसीलिए मंईयां सम्मान योजना की शुरूआत की है। लेकिन बीजेपी को इस पर भी आपत्ति हो रही है। ये लोग कोर्ट में चले गये। लेकिन कोर्ट में भी इनको मुंह की खानी पड़ी है। कोर्ट ने योजना पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कहा कि बीजेपी की नीति ही हो गयी है कि किसी भी योजना के खिलाफ कोर्ट में चले जाने की। 


सीएम ने कहा कि हमारा झारखंड पूरे देश में ऐसा पहला राज्य है, जिसने बूढा बुजुर्ग को पेंशन देने की योजना को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ने का काम किया। साथ ही हमने विधवा को भी पेंशन देने का काम शुरू किया है। कहा महिला जिस दिन से विधवा होगी, उसी दिन से विधवा पेंशन का लाभ मिलेगा। 

कहा कि बीजेपी के लोग बेटी सम्मान और महिला सम्मान की बात करते हैं। ये लोग कितना महिला सम्मान करते हैं, इस समझने की जरूरत है। कहा कि गुजरात मे बिलकिस बानो के रेपिस्टों को किनके कहने पर पेरोल दिया गया है, इनसे पूछना चाहिये। कहा कि कर्नाटक में इनके गठबंधन में शामिल एक सांसद पर सैंकड़ों महिलाओं ने दुष्कर्म के आरोप लगाये हैं। उस आरोपी सांसद को इन लोगों ने भगाकर विदेश भेज दिया। कहा कि ये लोग इसी तरह से महिला सम्मान की बात करते हैं।   


कहा कि इसी तरह ये लोग रोटी की बात करते हैं। कहा इसी बीजेपी के लोगों ने उद्योग के नाम पर लाखों लाख लोगों को झारखंड से विस्थापित किया। लोग आज भी दर-दर भटक रहे हैं, जिनकी जमीनों पर कल-कारखाने बने हैं। कहा की हमने विस्थापन नीति बनाई है। हमारी सरकार बनने पर इस विस्थापन नीति को हम मजबूती से लागू करेंगे। कहा, राज्य में जितने भी विस्थापित होंगे सभी को मुआवजा और नौकरी देंगे। 
कहा कि बीजेपी के लोग कहते हैं कि 500 रुपया में सिलेंडर देंगे। कैसे देंगे, ये नहीं बता रहे हैं। असम का सीएम यहां एक साल से मंडरा रहा है, वहां कितने में सिलेंडर मिल रहा है। कहा ये लोग मेरी सरकार को गिरायेंगे। मेरे विधायकों को चुरायेंगे। मेरे सांसद को चुरायेंगे। क्योंकि जनता में इनकी पैठ नहीं है। अंत में हेमंत सोरेन ने नाला से गठबंधन प्रत्याशी लुईस मरांडी को लोगों को समर्थन देने की अपील की।  


 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking