द फॉलोअप डेस्कः
लंबित नगर निकाय चुनाव को लेकर चल रही जातिगत जनगणना की रिपोर्ट 41 नगर निकायों ने सौंप दी है। निकाय चुनाव के लिए किए जा रहे ट्रिपल टेस्ट की रिपोर्ट की वास्तविकता की जांच को लेकर पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग अब संताल परगना, गोड्डा, दुमका, देवघर सहित गिरिडीह जिला का दौरा करेगा। आयोग के सदस्य नंद किशोर मेहता एवं लक्ष्मण यादव के नेतृत्व में यह दौरा 24 से 28 मार्च तक होगा। इस दौरान आयोग हिन्दू धुनिया, जोल्हा एवं नदाफ जाति की संस्कृति, जीवन शैली, आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति का अध्ययन करेगा। नंद किशोर मेहता ने बताया है कि हिन्दू धुनिया, जोल्हा एवं नदाफ जाति ने स्वयं को पिछड़ा वर्ग वन में शामिल करने का आवेदन दिया है। इस पर आयोग ने तीनों जिलों के उपायुक्तों से उक्त जातियों की स्थिति की रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट मिलने के बाद अब आयोग के सदस्य इसकी भी जांच करेंगे। बता दें कि पिछले दिनों बजट सत्र में गोड्डा और दुमका जिले में हिन्दू धुनिया, जोल्हा एवं जाति को पिछड़े वर्ग में शामिल करने की मांग उठी थी। सदन में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने पिछड़े वर्गो के राज्य आयोग से अनुशंसा की रिपोर्ट लंबित रहने की बात की थी