logo

राहत की खबर: घरेलू के बाद अब कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 150 रुपये की कटौती 

776655.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 
सितंबर महीने की पहली तारीख को केंद्र सरकार और तेल कंपनियों ने के नागरिकों को त्योहार से पहले बड़ा तोहफा दिया है। घरेलू गैस सिलेंडर के बाद अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी की गयी है। पूरे देश में इसकी कीमतों में 150 रुपये की कमी की गयी है। पिछले दो महीने में कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में करीब 250 रुपये तक की कटौती की गयी है।  इससे पूर्व अगस्त महीने की 30 तारीख को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में भी 200 रुपये की कटौती हुई थी। इसके साथ ही, उज्जवला योजना के तहत लाभुकों को अब 400 रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा की गयी है। कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती से रेस्टोरेंट मालिकों के साथ मिठाई बेकर्स को बड़ी राहत मिलेगी। 

इस वजह से घटी कीमतें 

बता दें कि सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर, तरलीकृत प्रोपेन और तरलीकृत ब्यूटेन के आयात पर लगाया गया, 15% कृषि उपकर हटा दिया है। सरकार ने जुलाई में इन वस्तुओं के आयात पर 15% कृषि उपकर लगाया था। मामले में वित्त मंत्रालय की ओर से जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार, रसोई गैस, तरलीकृत प्रोपेन और तरलीकृत ब्यूटेन के आयात को एक सितंबर से प्रभावी कृषि अवसंरचना विकास उपकर से छूट  गयी है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N