logo

सीएम हेमंत से जुड़े आचार संहिता उल्लंघन मामले आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, पिछली बार ये हुआ था

hemant_thinking1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े आचार संहिता उल्लंघन मामले में सीएम द्वारा दायर क्रिमिनल रिट पर आज सुनवाई होगी। सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में होनी है। बता दें कि पिछली बार 17 अक्टूबर को इस मामले में सुनवाई हुई थी। उस दौरान कोर्ट ने उनके खिलाफ 21 नवंबर तक पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। इसके साथ ही राज्य सरकार को तीन सप्ताह को समय देकर जवाब दायर करने के निर्देश दिए गए थे।


2014 में दर्ज हुआ था मामला
आपको बता दें कि आचार उल्लंघन का यह मामला 2014 के चुनावी समय का है। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन एक सभा को संबोधित करने आदित्यपुर गये थे। यहीं उन पर ये मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की सुनवाई सिंहभूम के व्यवहार न्यायालय में चल रही है। सीएम हेमंत की ओर से इस मुकदमे को रद्द करने और सुनवाई पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है। इस मामले में मुख्‍यमंत्री को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188,506 और RP एक्ट (रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट) के तहत दोषी बनाया गया है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N