द फॉलोअप डेस्कः
कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी आज धनबाद आएंगे। कोयला मंत्री बनने के बाद उनका यह पहला धनबाद दौरा है। वहीं इस दौरे में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो भी रहेंगे। बीसीसीएल मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, कोयला मंत्री का धनबाद में तीन प्रमुख कार्यक्रम निर्धारित है। वह धनबाद से ऑनलाइन 300 पौधारोपण की शुरुआत करेंगे। पंचवटी पार्क में पौधारोपण करेंगे। इसके बाद बांसजोरा कोलियरी के अग्नि प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद डीसी सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। मंत्री, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, धनबाद के डीसी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर धनबाद कोयलांचल की प्रमुख समस्याओं पर विशेष बातचीत करेंगे। इस दौरान वह झरिया मास्टर प्लान जैसे महत्पूर्ण मुद्दों पर जिला प्रशासन और बीसीसीएल सहित कोल इंडिया के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे।