logo

कोयला लदा ट्रक मोटरसाइकिल सवार पर पलटा, युवक की दबकर मौत 

deadbodyyyy2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
चान्हो थाना क्षेत्र के NH 39 मुख्य मार्ग चटवाल मोड़ के समीप भीषण सड़क दुर्घटना हुआ। यहां एक कोयला लदा ट्रक एक मोटरसाइकिल सवार पर जा पलटी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की दब कर मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक युवक स्थानीय निवासी ओपा का बताया जा रहा है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। इसके बाद पुलिस मैके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News Ranchi News Ranchi Hindi News Road Accident