लोहरदगा
लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हिसरी गांव में आबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर जनसेवक द्वारा पैसे की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार हिसरी गांव में 80 लाभुकों को आबुआ आवास योजना के लिए जियो टैग किया गया था जिसके बाद जनसेवक द्वारा लाभुकों से आवास योजना की राशि डालने के नाम पर 5000 - 5000 रुपए की मांग की गई। साथ ही पैसे नहीं देने पर योजना का लाभ नहीं देने की बात कही गयी। जिसके बाद ग्रामीणों ने जनसेवक का विरोध कर पैसे नहीं देने की बात कही। इसके बाद कई ग्रामीणों को आबुआ आवास योजना की राशि नहीं आई। मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंप करवाई की मांग की है।