logo

आबुआ आवास के नाम पर जनसेवक मांग रहा पैसे, मामला पहुंचा उपायुक्त के पास 

ABUA11.jpg

लोहरदगा
लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हिसरी गांव में आबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर जनसेवक द्वारा पैसे की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार हिसरी गांव में 80 लाभुकों को आबुआ आवास योजना के लिए जियो टैग किया गया था जिसके बाद जनसेवक द्वारा लाभुकों से आवास योजना की राशि डालने के नाम पर 5000 - 5000 रुपए की मांग की गई। साथ ही पैसे नहीं देने पर योजना का लाभ नहीं देने की बात कही गयी। जिसके बाद ग्रामीणों ने जनसेवक का विरोध कर पैसे नहीं देने की बात कही। इसके बाद कई ग्रामीणों को आबुआ आवास योजना की राशि नहीं आई।  मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंप करवाई की मांग की है।

Tags - Abua housing Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live