द फॉलोअप डेस्क
बीजपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा कर कहा कि झामुमो-कांग्रेस गठबंधन ने किसानों से वादा किया था कि धान की खरीदी 3200 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर की जाएगी। लेकिन चुनावी वादों पर अमल न होने से किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अनुरोध किया कि चुनावी वादों के अनुरूप किसानों से 3200 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान की खरीदी करें। साथ ही, किसानों के लिए पारदर्शी व्यवस्था और समय पर भुगतान सुनिश्चित करें। सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि किसान हमारे देश की रीढ़ है और उनकी समस्याओं को नजरअंदाज करना सभी के भविष्य के साथ अन्याय है।
बाबूलाल मरांडी ने इंडिया गठबंधन के 'एक वोट सात गारंटी' के प्रमुख बंदुओं को भी रेखांकित किया है। इसमें इंडिया गठबंधन ने वादा किया था कि धान के MSP को 2400 रुपये से बढ़ा कर 3200 रुपये करने के साथ-साथ लाह, तरह, करंज, इमली, महुआ, चिरोंजी, साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धी की जाएगी। लेकिन इसके बावजूद भी सरकार ने यह ऐलान किया कि 15 दिसंबर से 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदारी करेगी।