logo

कोल इंडिया करेगा रांची मैराथन का आयोजन, विजेता को मिलेगा 35 लाख रुपये का इनाम; ऐसे ले सकते हैं हिस्सा  

COAL001422.jpg

रांची 

9 फरवरी को सीसीएल की ओऱ से कोल इंडिया रांची मैराथन का आयोजन रांची में किया जायेगा। कार्यक्रम को तहत मैराथन दौड़ का शुभारंभ बिरसा मुंडा स्टेडियम, मोराबादी से होगा। ये  बिरसा स्टेडियम से शुरू होकर कांके रोड होते हुए आंबेडकर चौक पहुंचेगा और वापस बिरसा मुंडा स्टेडियम में पहुंचकर समाप्त होगा। प्रतियोगिता 05 KM (fun run) , 10 KM एवं हॉफ मैराथन और फुल मैराथन वर्ग में आयोजित होगी।

मैराथन की कुल पुरस्कार राशि 35.10 लाख है। 10 KM , हॉफ एवं फुल मैराथन के महिला एवं पुरुष वर्ग में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। 
प्रतिभागी इस लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है- https://www.centralcoalfields.in/cilranchimarathon/


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand ।atest News News Jharkhand ।ive Breaking ।atest