logo

सीएम का निर्देशः कल सिरमटोली सरना स्थल पर पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की करनेवालों पर नहीं होगी कोई कार्रवाई

HEMANTSINGLE9.jpg

द फॉलोअप डेस्क

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर सोमवार को सिरमटोली स्थित सरना स्थल पर पुलिस कर्मियों और दंडाधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की व छीना झपटी करनेवाले लोगों पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी सार्वजनिक की है। मालूम हो कि क 30 मार्च को सिरमटोली फ्लाई ओवर के रैम्प को हटाने के लिए कुछेक लोगों ने जुलूस निकालकर उग्र प्रदर्शन किया था। इस क्रम में प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने के साथ साथ विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की एवं छीना झपटी की थी। 

इस घटना के बाद 30 मार्च को पुलिस द्वारा चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।  प्राथमिक दर्ज करने की सूचना प्राप्त होने पर सरकार ने महानिदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड को यह निर्देश दिया है कि चूंकि यह घटना सरहुल पर्व की भावना से जुड़ा हुआ है, अतः  इस प्राथमिकी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध किसी भी कार्रवाई पर रोक लगाई जाए। इसके बाद डीजीपी ने रांची पुलिस को किसी तरह की कार्रवाई करने से मना किया है।

Tags - hemant soren siramtoli flyover