द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सुरक्षा प्रभारी विमल कुमार मंगलवार को ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। उन्हें पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया था। प्रेम प्रकाश के आवास से बदामद हथियार को लेकर ईडी ने पूछताछ के लिए उन्हें समन भेजा था। जानकारी के अनुसार उन्हें सुबह 11 बजे पूछताछ में शामिल होना था। मगर सूत्रों के अनुसार उन्होंने नहीं आने से संबंधित किसी प्रकार की सूचना ईडी को नहीं भेजी। अगर वह आज पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए तो वह झारखंड पुलिस के तीसरे अधिकारी होंगे जो एजेंसी के समन के बाद भी पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं होंगे।
डीएसपी पिके मिश्रा को तीसरी बार किया गया समन
झारखंड में अवैध खनन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को लेकर डीएसपी प्रमोद मिश्रा और बिरसा केंद्रीय कारा के अधीक्षक हामिद अख्तर को एक बार फिर से समन भेजा है। दोनों अधिकारियों को क्रमशः आगामी 6 और 7 मार्च को ईडी के रांची एयरपोर्ट रोड स्थित जोनल कार्यालय में हाजिर होने कहा गया है। बताते चलें कि तत्कालीन बड़हरवा एसडीपीओ एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा को तीसरी बार समन भेजा है। इससे पहले भेजे गए दो समन के बावजूद डीएसपी नहीं आए थे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT