द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव होना है। पहला चरण 13 नवंबर को है वहीं दूसरा चरण 20 नवंबर को। चुनाव से पहले युवा लगातार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रोजगार से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। इसी बीच एक रोहित कुमार राम नामक शख्स ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रोजगार को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल किया है। जिसका मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जवाब भी दिया है। दरअसल रोहित कुमार राम ने मुख्यमंत्री से कहा है कि आप बोले थे जब मेरी सरकार बनेगी तो युवाओं को 5 लाख सरकारी नौकरी देंगे। युवा बेरोजगार है दिल्ली पंजाब पलायन कर रहे हैं। श्रीमान जी युवाओं के लिए सोचिए उनका भविष्य से खिलवार नहीं कीजिए।
सीएम ने क्या दिया जवाब
रोहित के इसी सवाल का मुख्यमंत्री ने जवाब दिया है और कहा है कि रोहित जी जब मैं वृद्ध पेंशन मात्र कुछ लाख वृद्धों से बढ़ा कर 40 लाख झारखंडियों को दे सकता हूँ, जब मैं मंईयां सम्मान बिना किसी भेदभाव 57 लाख बहनों तक ले जा सकता हूँ, जब मैं Old पेंशन स्कीम योजना लागू कर सकता हूँ, पिछली सरकार ने 11 लाख राशन कार्ड कैंसिल किए थे इसे बदल जब मैं 40 लाख नए झारखंडी परिवारों को राशन कार्ड से जोड़ सकता हूँ तो मैं क्या नौकरी में पीछे रहूँगा। कभी नहीं भाजपा ने झारखंड में 16 साल से अधिक शासन किया - अफ़सोस है की वे युवाओं के हित में सही नीति नहीं बना सके। मैं कोई बहाना नहीं बना रहा पर कोविड, जेल, UP/बिहार से PIL पर PIL जैसी रुकावटें और मुश्किलें नहीं होती तो आज हम नौकरियाँ देने में में बहुत आगे पहुँच जाते। मैं अग्निवीर जैसे युवा विरोधी नीतियाँ भी भाजपा की तरह लागू नहीं करना चाहता था इसलिए सही और ठोस नियोजन नीति लाना मेरा पहला उद्देश्य रहा है।