logo

विपक्षी गठबंधन INDIA की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने सूबे के सीएम हेमंत सोरेन मुंबई पहुंचे 

6655442.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 

विपक्षी गठबंधन INDIA  की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने सूबे के सीएम हेमंत सोरेन मुंबई पहुंच गये हैं। बता दें कि 
विपक्षी गठबंधन की यह बैठक आज गुरुवार से मुंबई में हो रही है। कहा जा रहा है कि हेमंत सोरेन बैठक को संबोधित करेंगे। वहीं, दूसरी ओर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने इस बैठक को लेकर कहा कि 31 अगस्त और एक सितंबर को विपक्षी गठबंधन INDIA की तीसरी बैठक में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधियों के शामिल हो रहे हैं। मुंबई में संवाददाता सम्मेलन में पवार ने विश्वास जताया कि विपक्षी गठबंधन राजनीतिक बदलाव लाने के लिए एक मजबूत विकल्प प्रदान करेगा, इसमें दो राय नहीं। गौरतलब है कि बैठक से पहले पीएम पद के दावेदार के तौर पर कई नाम सामने आये हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को विपक्ष का पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग उठी है। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को भी प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाये जाने की मांगें उठ रही हैं।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N