logo

सीएम हेमंत सोरेन ने गुआ गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा व्यर्थ नहीं जायेगा बलिदान 

news082.jpg

रांची 

सीएम हेमंत सोरेन ने गुआ गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और कि कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। इस बाबत उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, “गुआ गोलीकांड में शहीद हुए वीर सपूतों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। आपका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। झारखंड को विकास के मार्ग पर हम सतत् बढ़ाते रहेंगे एवं शांति और प्रगति के लिए हम सभी झारखंडी मिलकर काम करेंगे। जय झारखंड।“

बता दें कि बिहार सरकार ने 1980 में गुवा गोलीकांड के बाद आदिवासियों के तीर-धनुष रखने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस मामले में तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी को हस्तक्षेप करना पड़ा था। 8 सितंबर, 1980 को सिंहभूम के गुवा में अस्पताल में इलाज कराने आये घायल आदिवासियों को लाइन में खड़ा करके पुलिस ने गोलियों से भून दिया था। अस्पताल परिसर में ही 8 आदिवासियों की मौत हो गई थी। अस्पताल में फायरिंग से पहले गुवा बाजार में भी पुलिस ने फायरिंग की थी, जिसमें 3 आदिवासी आंदोलनकारियों की जान चली गयी थी। 


 

Tags - Hemant Soren tribute martyrs Gua incident Jharkhand News News Jharkhand