logo

26 January 2022 : सीएम हेमंत सोरेन ने दुमका में किया झंडोत्तोलन, गणतंत्र दिवस पर दिया पेट्रोल सब्सिडी का तोहफा

e7f57c9a-88c5-49d2-821a-e47365b20705.jpg

दुमकाः
दुमका के पुलिस लाइन ग्राउंड में सीएम हेमंत सोरेन ने 73वें गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन किया। इस दौरान उन्होंने सीएम सपोर्ट योजना के तहत पेट्रोल सब्सिडी योजना का शुभारंभ किया।  साथ ही पांच लाभुकों को सांकेतिक तौर पर सब्सिडी का चेक भी दिया गया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर जो वादा किया था कि गरीब एवं जरुरतमंद को महंगाई से राहत देने के लिए 26 जनवरी से 25 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल पर अनुदान दिया जायेगा। इसकी शुरुआत आज से हो रही है। 


निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबध्द
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे राज्य में औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने एवं स्थापित इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए नई झारखंड औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन नीति-2021 लागू की गई है। प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए खाद्य प्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स, खनिज तथा वस्त्र आधारित उद्योगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

हेमंत सोरेन ने कहा कि संथाल परगना प्रमण्डल में 20 उत्कृष्ट विद्यालयों के निर्माण के लिए लगभग 72 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इन विद्यालयों में सभी आवश्यक मूलभूत संरचनाओं के विकास के साथ-साथ पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था भी की जायेगी।