logo

CM हेमंत सोरेन को आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट से मिली राहत, सख्त कार्रवाई पर रोक 

highcourt15.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई हुई। जस्टिस एके चौधरी की अदालत में राज्य सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 हफ्ते बाद होगी। 

कोर्ट ने हेमंत सोरेन के खिलाफ किसी भी तरह की कड़ी कार्रवाई पर रोक जारी रखा है। हेमंत सोरेन ने अपनी याचिका में बताया कि साल 2014 के चुनाव के दौरान वे अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे थे और उन्होंने आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया था। बावजूद इसके उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। यह मामला पश्चिम सिंहभूम की निचली अदालत में चल रहा है। उन्होंने हाईकोर्ट से अनुरोध किया कि निचली अदालत में चल रही कार्रवाई पर रोक लगाई जाए और उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए। अब झारखंड हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 8 हफ्ते बाद तय की है और तब तक हेमंत सोरेन के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं होगी।

Tags - Chief Minister Hemant Jharkhand High Court code of conduct violation