रांची:
एक तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता को लेकर अभी तक संस्पेंस है। यू कह लें कि तलवार लटकने जैसी स्थिति है। राज्यपाल रमेश बैस सीएम हेमंत सोरेन की सदस्यता मामले में कभी भी राज्यपाल अपना निर्णय ले सकते हैं। तो इसी बीच हेमंत सोरेन सरकार ने बुधवार यानी आज झारखंड कैबिनेट की बैठक बुलाने का फैसला किया है। कैबिनेट की बैठक में 38 हजार से अधिक आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव लाया जा सकता है। वहीं पंचायत सचिव की नियुक्ति से संबंधित प्रस्ताव आ सकता है।
इन मसलों पर हो सकती है चर्चा
इस बैठक में 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति, ओबीसी आरक्षण, पंचायत सचिव, सुखाड़ की स्थिती, जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति, शिक्षक के मसले पर निर्णय लिये जा सकते हैं। हाल ही में हेमंत सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल करने सहित कई अहम् निर्णय लिये हैं। इसके अलावा कई विभिन्न संगठन के सदस्यों ने सीएम से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने मांगों को लेकर कई आश्वासन दिए हैं।