logo

CM हेमंत ने कहा : प्रधानमंत्री के दौरे के कारण कर्मियों की छुट्टियां कर दी गयी रद्द

HEMANTSINGLE.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को झारखंड आ रहे हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग और प्रधानमंत्री को घेरा है। हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा कि 31 अक्टूबर को दीपावली थी, अब भैया दूज, सोहराय, गोहाल पूजा, बांधना पर्व और चित्रगुप्त पूजा है और 04 नवंबर से 08 नवंबर तक छठ महापर्व है।

ये पर्व झारखंड के लोगों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसमें सभी आमजन, सरकारी कर्मी, पुलिस कर्मी छुट्टी लेकर अपने घर जाते हैं। लेकिन सूचना मिली है कि जिला प्रशासन चुनाव एवं प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर किसी प्रकार की छुट्टी नहीं दे रहे हैं। चुनाव आयोग से अनुरोध है कि स्पष्ट निर्देश जिले के डीसी, एसपी को दें कि पूजा हेतु इन कर्मियों को छुट्टियां दें, छुट्टियों को रद्द न करें। 

साथ ही बड़ी संख्या में बस एवं अन्य वाहनों को जिला प्रशासन ने चुनाव कार्य हेतु जप्त कर रखा है। वे इन वाहनों को 02 नवंबर से 08 नवंबर तक अस्थायी रूप से छोड़ें ताकि आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर घर पहुंचने में लोगों को असुविधा न हो। 

Tags - Prime Minister Narendra Modi Jharkhand Chief Minister Hemant Soren Election Commission