द फॉलोअप डेस्क
सीएम हेमंत सोरेन ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी से झारखंड का अधिकार मांगा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि “प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे के अवसर पर मैं विनम्रतापूर्वक उनसे आग्रह करता हूँ कि झारखंड के इस न्यायसंगत अधिकार को हमें लौटाया जाये।” इससे पहले भी सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा था कि यह न केवल हमारा हक है,बल्कि राज्य के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक भी है।
माननीय प्रधानमंत्री जी के झारखंड दौरे के अवसर पर मैं विनम्रतापूर्वक उनसे आग्रह करता हूँ कि झारखंड के इस न्यायसंगत अधिकार को हमें लौटाया जाए।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 4, 2024
यह न केवल हमारा हक है, बल्कि राज्य के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक भी है। pic.twitter.com/tGBh7Sifu9
उन्होंने आगे लिखा है कि “पुनः उनसे करबद्ध प्रार्थना करता हूं कि हम झारखंडियों का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए हमें लौटा दें। झारखंड और झारखंडियों के विकास के लिए यह राशि अत्यंत आवश्यक है। मैं भाजपा के साथियों,खास कर के सांसदों से भी अपील करूंगा कि वे हम झारखंडियों के इस बकाये को दिलाने में हमारी मदद करें।