रांची
सियासी गहमा-गहमी के बीच CM हेमंत सोरेन आज दोपहर तक रांची पहुंच सकते हैं। जेएमएम खेमे से मिल रही खबरों में कहा गया है कि राजधानी के पहुंचने के बाद वे सरकारी गेस्ट हाउस में विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। इस सूचना के बाद राजधानी में धारा 144 लागू कर दी गयी है। साथ CM दफ्तर, ईडी दफ्तर और गवर्नर हाउस के 100 मीटर के दायरे में किसी तरह के धरना प्रदर्शन और जुलूस पर रोक लगा दी गयी है। इन भवनों के आसपास किसी तरह के हथियार लेकर पहुंचने पर भी पाबंदी लगा दी गयी है।
राज्यपाल हुए सक्रिय
आपको बता दें कि दो दिन पहले CM हेमंत सोरेन दिल्ली गये थे और कल यानी सोमवार को ईडी ने उनके दिल्ली आवास पर दबिश दी थी। इसके बाद से CM हेमंत को नहीं देखा गया है। वे कहां हैं, इसपर कयास आराई जारी है। इधर, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने डीजीपी और मुख्य सचिव को तलब किया है। लॉ एंड ऑर्डर को लेकर राज्यपाल ने इन अधिकारियों को बुलाया है। मुख्य सचिव, गृह सचिव डीजीपी अजय कुमार सिंह राजभवन पहुंच चुके हैं। इसे लेकर राजभवन के आगे सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है। माना जा रहा है कि कुछ देर में राज्यपाल कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।