logo

मुख्यमंत्री जी अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए, आपकी फ्लाइट क्रैस होने वाली हैः भानु प्रताप शाही

18क.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
आज विधानसभा के पांचवे दिन 18 बीजेपी विधायकों को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद से बीजेपी विधायकों में आक्रोश है। भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने ट्विट कर कहा है कि "अध्यक्ष जी , हेमंत जी हम सब 18 विधायक को आपने निलंबित किया, क्या आपके निलंबन से अनुबंध कर्मियों की आवाज़,छात्रों की आवाज़ झारखंड की जनता की आवाज बंद हो जाएगी ? नहीं कभी नहीं यह आवाज़ भाजपा की नहीं झारखंड के साढ़े तीन करोड़ जनता की है। आप अपनी सीट बेल्ट बांध लीजिए आपकी फ्लाइट क्रैस होने वाली है। 


दरअसल आज जैसे ही आज सदन की कार्यवाही शुरू हुई वैसे ही गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने नियमावली का हवाला देते हुए और विधायकों का नाम पढ़ते हुए कहा कि इन विधायकों पर कार्रवाई होनी चाहिए। नियमावली का जिक्र करते हुए स्पीकर ने 299, 300 और 310 का जिक्र करते हुए कहा कि जो अध्यक्ष है वो निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है और उसी के आधार पर वो निर्णय ले रहे हैं। और निर्णय लेते हुए उन्होंने 18 विधायकों को निलंबित कर दिया जो कल से प्रदर्शन कर रहे हैं। 18 विधायकों को कल दो बजे तक के लिए निलंबित कर दिया है।

Tags - Jharkhand Assembly Monsoon Session Jharkhand Vidhan Sabha Session Monsoon Session Jharkhand Jharkhand Legislative Assembly Session Ranchi Assembly Session Jharkhand Assembly Proceedings Monsoon Session Highlights Jharkhand Politics Legislative Bus