द फॉलोअप डेस्क
स्थाईकरण, वेतनवृद्धि सहित 8 सूत्री मांग कर रहे सहायक पुलिसकर्मी के सब्र का बांध टूट गया है। आज सभी सीएम आवास घेरने पहुंचे। जहां बैरिकेडिंग तोड़कर सहायक पुलिसकर्मी आगे बढ़ गए। इस दौरान पुलिस और सहायक पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई। पुलिस के वाहन में तोड़फोड़ किया गया है। इस दौरान पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज भी किया। जिससे एक के सिर फटने की खबर है। इसको लेकर पुलिस उनपर लगातार काबू पाने का प्रयास कर रही है। आंदोलनकारी सड़क पर बैठ गए हैं।
बता दें कि आज सुबह सहायक पुलिसकर्मियों और सरकार के बीच हुई वार्ता हुई। जिसमें सहायक पुलिसकर्मियों का अनुबंध 1 साल बढ़ाने और पुलिस बहाली में आरक्षण देने पर सहमति बन गई है। झारखंड पुलिस के एडीजी मुख्यालय आरके मलिक ने बताया कि सहायक पुलिसकर्मियों को आश्वासन दिया गया है कि 9 अगस्त से समाप्त हो रहा उनका अनुबंध 1 साल के लिए और बढ़ाया जाएगा। उनके वेतन भत्ते में 20% की बढ़ोतरी की जा रही है। इसके अलावा झारखंड पुलिस में होने वाली बहाली में उन्हें आरक्षण दिया जाएगा