logo

बोकारो के तैनात CISF जवान की बंगाल में हत्या, सिर पर गोली मारने के निशान

CISF3.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बोकारो के फुसरो में पदस्थापित CISF के हेड कॉन्स्टेबल सुनील पासवान (45) की पश्चिम बंगाल में रहस्यमय परिस्थितियों में हत्या कर दी गई है। जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़ाईपाड़ा निवासी सुनील का शव उनके घर से लगभग चार किलोमीटर दूर बरामद हुआ। कुलटी के एसीपी जावेद हसन ने बताया कि शव पश्चिम बंगाल की सीमा के निकट अंबेडकरनगर और डोमदहा के बीच मिला। मृतक के सिर पर गोली मारने के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की पुष्टि होती है।


यह घटना बीती रात की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि घटना से पहले सुनील ने डोमदहा स्थित एक दुकान से चिकन खरीदा था और इसके बाद चार से पांच लोगों के साथ सुनसान स्थान पर पार्टी की थी। यह स्थान उस जमीन के समीप है, जिसे सुनील ने हाल ही में खरीदा था। बताया जा रहा है कि सुनील छुट्टी पर अपने घर आए थे और उसी जमीन पर निर्माण कार्य भी शुरू करवाया था। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। इस घटना के बाद बढ़ाईपाड़ा में मातम का माहौल है।


मामले की जांच मिहिजाम पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस मिलकर कर रही है। घटनास्थल से एक बाइक भी बरामद की गई है और एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।