logo

बेटी को गोद में लेकर ट्रेन के सामने कूद गयी महिला, पति से इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा 

MAABETI.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। घरेलू विवाद से परेशान एक 25 वर्षीय महिला ने अपनी ढाई साल की बेटी के साथ आत्महत्या कर ली। दोनों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही हो गयी। घटना हंसडीहा स्टेशन से करीब 3 किलोमीटर दूर दुमाक-गोड्डा रेलखंड पर हुई। मृतक महिला की पहचान ओरतारा गांव की रहने वाली आरती कुमारी और उसकी बेटी ब्यूटी कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक जैसे ही भागलपुर-दुमका पैसेंजर ट्रेन स्टेशन से निकली, आरती बच्ची को गोद में लेकर सामने कूद पड़ी। 

थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि आरती की शादी करीब 5 साल पहले विक्की मंडल से हुई थी। विक्की घर पर ही छोटा होटल चलाता है। पड़ोसियों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। इसी तनाव में आकर आरती ने यह खौफनाक कदम उठाया। 

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के पति विक्की से पूछातछ की कोशिश की गयी, लेकिन वह सदमे में है और कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। जल्द ही उससे दोबारा पूछाताछ की जाएगी। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Dumka News Dumka Latest News Mother-Daughter Suicide