logo

बिना टिकट पकड़ाए अंचल निरीक्षक, टीटीई से की बदसलूकी तो लिए गये हिरासत में

tte.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
ऐसा अक्सर होता है जब यात्री स्टेशन पर बिना टिकट पकड़ाते हैं। कई बार आम आदमी से ऐसी उम्मीद की जाती है कि वह ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकत कर सकते हैं लेकिन पलामू में एक अंचल निरीक्षक बिना टिकट लिए रेलवे प्लेटफार्म पर थे। जब टीटीई से उनका सामना हुआ तो उन्होंने अंचल निरीक्षक से टिकट मांगा। उस वक्त उनके पास टिकट नहीं थी। इस पर टीटीई ने कहा कि फाइन के साथ आपका टिकट बना देते हैं तो अंचल निरीक्षक टीटीई से बहस करने लगे। इसके बाद आरपीएफ जवानों ने अंचल निरीक्षक को हिरासत में ले लिया। फिर उन्हें रेलवे कोर्ट में पेश किया गया, वहां से उनको जमानत पर छोड़ दिया गया। 


टिकट चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ाए 
जानकारी के मुताबिक पांडू में तैनात अंचल निरीक्षक सोमवार को डालटनगंज स्टेशन पर अपने एक रिश्तेदार को छोड़ने गये थे। उसी वक्त टिकट चेकिंग अभियान चल रहा था। तभी टीटीई ने अंचल निरीक्षक से टिकट के बारे में पूछा। इसपर वह बहस करने लगे। पूरे मामले में उनको बिना टिकट पकड़ाए जाने, रेलकर्मी से बदसलूकी करने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप में हिरासत में ले लिया गया। हालांकि अंचल निरीक्षक को जमानत पर छोड़ दिया गया है। उनपर अलग से एफआईआर भी दर्ज हुआ है। इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान कई लोगों का फाइन काटा गया है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N