logo

अमन साहू एनकाउंटर केस में CID की एंट्री, FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू 

AMAN_SAHU3.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पलामू जिले में चर्चित अमन साहू एनकाउंटर केस की जांच अब CID के हाथ में चली गई है। CID ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आधिकारिक तौर पर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि 11 मार्च को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारीढोड़ा इलाके में अमन साहू का एनकाउंटर हुआ था। अमन साहू को छत्तीसगढ़ के रायपुर से रांची के होटवार जेल लाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में हमला हुआ।  

हमले के वक्त अमन साहू ने एटीएस के एक जवान की इंसास राइफल छीन ली और फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में एटीएस की टीम ने उसे मौके पर ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में एटीएस का एक जवान भी घायल हुआ था। घटना के बाद, चैनपुर थाना में एफआईआर संख्या 40/25 दर्ज की गई थी, जिसमें अमन साहू और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। अब इस केस को CID ने टेकओवर कर लिया है और जांच का जिम्मा संभाल लिया है। चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है कि CID ने केस की पूरी फाइल अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Palamu News Aman Sahu Encounter CID