logo

चिराग पासवान झारखंड दौरे पर, आज इन क्षेत्रों में करेंगे चुनावी सभा 

CHIRAG_PASWAN.png

रांची 
लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्र सरकार में मंत्री चिराग पासवान 2 दिनों के झारखंड दौरे पर हैं। झारखंड विधानसभा के दूसरे एवं अंतिम चरण के चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चिराग पासवान जनसभा को सम्बोधित करेंगे।  चिराग पासवान 17 नवंबर की शाम 10:00 बजे विशेष विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पहुंचे। रांची में रात्रि विश्राम के पश्चात् 18 नवंबर को जामताड़ा, झरिया, धनबाद एवं बेरमो विधानसभा में रोड शो एवं जनसभा को सम्बोधित कर एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। चिराग पासवान आज सुबह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान, भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय एवं पार्टी के एनी पदाधिकारियों के साथ हेलीकाप्टर से धनबाद एवं अन्य जगहों पर पहुंचेंगे जहां लोजपा रामविलास एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा । 

बताते चलें कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास भाजपा की प्रमुख सहयोगी दल है एवं चिराग पासवान केंद्र सरकार में मंत्री होने के साथ साथ प्रधानमंत्री मोदी के हनुमान के रूप में प्रसिद्ध हैं। चिराग पासवान का झारखंड में काफी डिमांड है। चिराग पासवान कि जहां भी सभा होती है वहां चिराग को सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ता है । चिराग पासवान भाजपा एवं एनडीए से जामताड़ा की प्रत्याशी सीता सोरेन, झरिया की प्रत्याशी रागिनी सिंह, धनबाद से राज सिन्हा एवं बेरमो से रविंद्र पांडेय के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking Election News Live Jharkhand Elections Jharkhand Elections live Jharkhand Election News Jharkhand Election Update Assembly Elec