द फॉलोअप डेस्कः
सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय (तिनसोगंडा) के छात्र जान हथेली पर रखकर स्कूल जाते हैं। बच्चे हर दिन रेलवे लाइन पार करके स्कूल जाने को मजबूर हैं। दरअसल तीनसोगंडा के पास अंडर पास ब्रिज नहीं होने के कारण बच्चों को यह जोखिम उठाना पड़ रहा है। इससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
बता दें कि हटिया बंडमूंदा रेलखंड में दोहरी रेल लाइन निर्माण कार्य चल रहा है। इसी रेलखंड में बानो प्रखंड में भी दोहरी रेल लाइन का कार्य चल रहा हैं। भविष्य में इस रेल खंड में ट्रेनों का नियमित परिचालन होगा लेकिन रेलवे अंडरपास ब्रिज नहीं होने के कारण कभी भी बड़ी घटना होने की आशंका है।
इस पर सोय पंचायत के मुखिया सोमारी कैथवार से पूछने पर बताया गया कि ब्रिज की मांग को लेकर सिमडेगा डीसी एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को आवेदन सौंपा गया है। उनको भी बता दिया गाया है कि ब्रिज नहीं होने के कारण बड़ी दुर्घटना घट सकती है क्योंकि विद्यालय आने जाने वाले बच्चे रेलवे लाइन क्रॉस करके ही स्कूल जाते हैं। इससे बड़ी घटना की आशंका बनी रहती है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT