logo

जमशेदपुर : शिक्षक दिवस पर केक और चनाचूर खाकर बीमार हुए आधा दर्जन बच्चे 

TATA3.jpg

जमशेदपुर
शिक्षक दिवस के अवसर पर सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा के पास स्थित नरेंद्र नगर हाई स्कूल में केक और चनाचूर खाकर करीब आधा दर्जन बच्चे बीमार पड़ गये। जिसके बाद सभी बच्चों को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल ले जाया गया। यहां स्थिति में सुधार नहीं होने के बाद एमजीएम रेफर किया गया है। बीमार बच्चों में शेफाली बारी (14), प्रह्लाद (14), अनीशा (13), खुशी महतो (11) और सुरभि कुमारी सिंह (12) शामिल है।

 जानकारी के अनुसार, स्कूल में शिक्षक दिवस के मौके पर बच्चों को खाने के लिए केक और चनाचूर दिया गया था। इसके बाद एक-एक कर बच्चों की तबीयत बिगड़ती चली गयी। बच्चों को उलटी और दस्त की शिकायत होने लगी। अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा तत्काल बच्चों को सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तबियत में सुधार नहीं होने पर बच्चों को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सारे बच्चे खतरे से बाहर बताये जा रहे है। 


 

Tags - Jamshedpur children  ill cake Teachers Day Jharkhand News