logo

चूहा पकड़ने गये बच्चे को सांप ने काटा तो हो गई मौत, चमत्कार की आस में ओझा के पास शव लेकर दौड़ते रहे परिजन

sannp.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत बारकेतनी गांव में रविवार को 10 साल के बच्चे संजय सोरेन की सांप के काटने से मौत हो गई। वह अपने कुछ दोस्तों के साथ खेत में चूहा पकड़ने गया था। इस दौरान उसने चूहे की जगह सांप के बिल में हाथ डाल दिया। तभी जहरीले सांप ने संजय को डस लिया। संजय वहीं गिर पड़ा। उसके साथी गांव दौड़कर गये और लोगों को  घटना की जानकारी दी। बच्चे के माता-पिता मजदूरी करने मैरानवाटांड़ गए हुए थे। जब तक वह वापस आते काफी देर हो चुकी थी।  ग्रामीणों का कहना है कि तब तक बच्चे की मौत हो गई थी। फिर भी उसके माता-पिता बच्चे को लेकर एसएनएमएमसीएच गए। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत बता दिया। 


ओझा के पास लेकर दौड़ते रहे परिजन 
इसके बाद परिजन चमत्कार की उम्मीद में झांडफूंक करवाने के लिए शव को जामताड़ा मिहिजाम लेकर गये। वहां ओझा ने भी कह दिया कि बच्चे की मौत हो गई है। इसके बावजूद भी परिजन बच्चे को गोविंदपुर थाना क्षेत्र एक ओझा के पास ले गये। वहां भी कोई चमत्कार ना हुआ। आखिरकार आज यानि सोमवार सुबह बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया। इधर पूर्वी टुंडी बीडीओ यास्मिता सिंह ने बताया कि सांप काटने पर आपदा प्रबंधन कोष से मृतक के स्वजनों को चार लाख मुआवजा दिया जाता है लेकिन उसके लिए शव का पोस्टमार्टम होना चाहिए।