logo

हूल दिवस कार्यक्रम में भाग लेने मुख्यमंत्री पहुंचे साहिबगंज, करोड़ो की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

PATNABL.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन से साहिबगंज जिला के बरहरवा स्टेशन पहुंचे। वहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। झामुमो के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। पूरे क्षेत्र में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है। फिलहाल पूरे जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है।  स्टेशन से मुख्यमंत्री सीधे अपने पतना स्थित आवास पहुंचे। वहां से वह आज हूल दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही 177 करोड़ की परियोजनाओं उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे। सीएम, शहीद सिदो-कान्हू के गांव भोगनाडीह जाएंगे। इसके बाद सरकारी कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम में जिले के 20 विभागों की ओर से लगाये गये विकास योजनाओं के स्टॉलों का निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद 15 करोड़ 71 लाख की योजनाओं का उद्घाटन व 148 करोड़ की योजनाओं का शिला- न्यास करेंगे। यह जानकारी डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार ने दी। 


कई लाभुकों को लाभान्वित किया जाएगा
डीडीसी ने बताया कि बताया कि तालझारी थाने का उद्घाटन के साथ-साथ रांगा थाना, राजमहल अनुमंडल अस्पताल, मंडरो प्रखंड में स्वास्थ्य उपकेंद्र, बरहेट विद्यालय, बोरियो में डिग्री कॉलेज सहित कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर दो डॉक्टर व अनुकंपा पर दो लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। लाभुकों को सावित्री बाई फुले किशोरी योजना व कन्यादान योजना से लाभान्वित किया जाएगा। किसानों को ट्रेक्टर दिया जाएगा। एसएचजी महिला ग्रुप को 10 करोड़ का चेक दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथों बाबा साहब अंबेडकर आवास की स्वीकृति दी जाएगी। लाभुकों को पेंशन भी दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि छह पहाड़िया पुरुष व महिला को देसी मक्का और बरबट्टी का बीज दिया जाएगा।

 हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N