पलामूः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पलामू प्रमंडल दौरे का आज दूसरा दिन है। आज मेदिनीनगर परिसदन भवन परिसर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों से मुलाकात की, विभिन्न प्रखंड से आए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी, वहीं कई पंचायत प्रतिनिधि मे भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान एक दिव्यांग महिला से भी मुख्यमंत्री ने बैठकर उसकी समस्या सुनी। मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर मंत्री बादल पत्र रहे मौजूद।
कोताही बर्दाश्त नहीं होगी
इधर समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सभी चीजों को रांची में माइक्रो लेवल पर देखने की कोशिश करूंगा। सरकार बेहतर ढंग से, मजबूती से काम करे, यहां की समस्याओं का निदान हो, यह सरकार की मंशा है। इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने से सरकार पीछे नहीं हटेगी। बैठक में सीएम ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए हैं।