द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नया आवासीय कार्यालय अब बदलने जा रहा है। मुख्यमंत्री अब रांची के कांके रोड स्थित आवास संख्या 05 में रहेंगे। भवन निर्माण विभाग के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री और भवन निर्माण मंत्री ने मंजूरी दे दी है, जिसके बाद विभागीय अवर सचिव घरशोभित पंडित ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया।
अब मुख्यमंत्री का आवास और आवासीय कार्यालय इसी नए आवास में शिफ्ट किया जाएंगा। आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के वर्तमान आवासीय कार्यालय का पुनर्निर्माण किया जाना है। इस बीच जब तक पुनर्नीर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता, मुख्यमंत्री का आवास कांके रोड स्थित आवास संख्या 05 में ही रहेगा। बिल्डिंग निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने 10 दिसंबर को विभाग को इस बारे में सूचित किया था और आवास संख्या 05 को मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय के रूप में आवंटित करने का सुझाव दिया था।
साथ ही बताया गया कि इस भवन का आवंटन समय भी समाप्त हो चुका है। इस आवास में फिलहाल आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो रह रहे हैं, जिन्हें यह आवास खाली करना पड़ेगा। कांके रोड स्थित यह आवास मुख्यमंत्री के पुराने आवास के पास है, और अब इसे मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के रूप में घोषित किया गया है।