logo

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल के साथ एनकाउंटर में मारे गये 5 आतंकवादी, 2 जवान घायल 

ANANNAG3.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबल के साथ मुठभेड़ में कम से कम 5 आतंकवादी के मारे जाने की खबर है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार आधी रात के बाद शुरू किए गए अभियान में सुरक्षा बल के 2 जवान भी घायल हो गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बुधवार रात जिले के बेहिबाग इलाके के कद्देर गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।


उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारी ने बताया, ‘‘पांच आतंकवादियों के शव बाग में पड़े हैं लेकिन अभी तक उन्हें कब्जे में नहीं लिया गया है।’’

Tags - JnK National News National News Update National News live Country News Breaking News